×

मानसून अपडेट - उदयपुर में दोपहर के बाद बरसात

सोमवार सुबह तक ओगणा में 31, झाड़ोल में 16 मिलीमीटर बरसात

 

देवास का जलस्तर बढ़कर 16 फीट 6 इंच तक पहुंचा

उदयपुर 30 अगस्त 2021 । आज सोमवार को लगातार दूसरे दिन उदयपुर में बरसात हुई। सुबह धूप निकलने के बाद दोपहर होते-होते उमस के साथ बादल छा गए और यकायक ही तेज बरसात होने लगी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बरसात हुई। हालांकि अब भी उदयपुर में उतनी अच्छी बरसात नहीं हुई है जितनी पिछले कुछ साल से हो रही है। यही वजह है कि अबतक उदयपुर की झीलों को भरने वाली नहरें और नदियां में जल प्रवाह अभी तक शुरू नहीं हो पाया हैं।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में सोमवार सुबह तक गोगुंदा में 8 मिलीमीटर, झाड़ोल में 16 मिलीमीटर, ओगणा में 31 मिलीमीटर, देवास में 11 मिलीमीटर, नाई में 13 मिलीमीटर और उदयपुर शहर में 5 मिलीमीटर बरसात हुई।  

मौसम विभाग का मानना है कि उदयपुर संभागभर में मानसून के इस दौर में अच्छी बरसात होगी। दो दिन की बरसात के साथ ही देवास बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसी बांध के पानी से पीछोला झील भरती है। फ़िलहाल देवास का जलस्तर 16 फीट 6 इंच तक पहुंच चुका है।