×

वस्त्रदान शिविर में 20 हजार से ज्यादा कपड़े हुए एकत्र, स्टेशनरी, खिलौने भी किए दान

गुरुद्वारा सचखंड दरबार और बीइंग मानव (एम स्क्वायर फाउंडेशन) की पहल
 
 
शिविर में सिक्ख समाज के बंधुओं ने बढ़- चढ़कर वस्त्रदान किया। 

उदयपुर 5 अगस्त 2020। बीइंग मानव (एम स्क्वायर फाउंडेशन) की ओर से चलाए जा रहे वस्त्रदान महाअभियान के तहत बुधवार को गुरुद्वारा सचखंड दरबार, सिक्ख कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में कुम्हारों का भट्टा स्थित गुरुद्वारा पर वस्त्र दान शिविर लगा। शिविर में सिक्ख समाज के बंधुओं ने बढ़- चढ़कर वस्त्रदान किया। 

शिविर में करीब 18 हजार से ज्यादा वस्त्र एकत्र हुए। साथ ही बड़ी संख्या में स्टेशनरी और खिलौने भी दान स्वरूप प्राप्त हुए। शिविर में एकत्र की गई समस्त सामग्री को बीइंग मानव वालंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंद लोगों में बांटा जाएगा। 

इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार धर्मवीर सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह चावला, दशनीत सिंह, कवलजीत सिंह कालरा, तजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, आयुष अरोड़ा, रविन्द्र पाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, जस कौर, हरजीत कौर, मुकेश माधवानी, प्रांजल शर्मा, शेफ विक्रम माधवानी आदि मौजूद थे।