{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एनसीसी स्थापना दिवस पर मोटरसाइकल रैली

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में 65वें स्थापना दिवस पर एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, उदयपुर की देखरेख में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया गया; जिसमें चारों यूनिट 1 राज नेवल व 6 राज एयर और 5 राज कन्या बटालियन और 10 राज बटालियन एनसीसी ने भाग लिया।

 

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में 65वें स्थापना दिवस पर एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, उदयपुर की देखरेख में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया गया; जिसमें चारों यूनिट 1 राज नेवल व 6 राज एयर और 5 राज कन्या बटालियन और 10 राज बटालियन एनसीसी ने भाग लिया।

मोटरसाइकल रैली का आरम्भ कार्यवाहक कमान अधिकारी 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के अधिकारी कमाण्डर कृष्णा कुमार मेहता द्वारा किया गया। फलाईट कमाण्डर कैप्टन रामचन्द्र ने सडक सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए ऐस्र्कोट किया।

रैली एनसीसी ग्रुप मुख्यालय उयदपुर से आरम्भ होकर चेतक सर्किल, फतह सागर लेक स्वरूप सागर से होते हुए वापस एनसीसी मुख्यालय में समापन किया गया; इस रैली में कैडेटस ने बडे जोश से भाग लिया।

इस मोटरसाईकल रैली में ट्राफिक पुलिस का योगदान सराहनीय रहा। रैली में 50 कैडेटर और पी आई स्टाफ ने भाग लिया।