×

एम.पी.यू.ए.टी. के डॉ. नवनीत अग्रवाल चुने गये टॉप रिव्युअर

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ. नवनीत अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “पुब्लोंस पीअर रिव्यु अवार्ड 2018 ” से नवाजा गया है।  

 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ. नवनीत अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “पुब्लोंस पीअर रिव्यु अवार्ड 2018 ” से नवाजा गया है।  

लन्दन स्थित संस्था पुब्लोंस हर वर्ष साइंस एंड रिसर्च क्षेत्र में कुल 6 केटेगरी मे से एक में विश्व की टॉप 30 इंडेक्स्ड जर्नल्स के रिव्युअर को उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित करती है। इसमे “जर्नल्स”  केटेगरी में 100 देशों के प्रतिभागियो में से डा. अग्रवाल को “आई.इ.टी. इलेक्ट्रॉनिक्स लेटर्स” जर्नल के लिये  2018 के ग्लोबल रिव्युअर डाटाबेस में प्रथम स्थान मिला है।

Click here to Download the UT App

15 सितम्बर 2018 को घोषित अवार्ड्स मे डा. अग्रवाल इस केटेगरी में चुने गए कुल सात स्थानो के लिये 11 सम्मानित रिव्युअर मे अकेले भारतीय हैं। एक अन्य केटेगरी “इंजीनियरिंग ”में भी इन्हे नोमिनेट किया गया है जिसमे कुल 571 (टॉप 1 परसेंट ) रिव्युअर  चुने गए हैं। इस श्रेणी  में डा. अग्रवाल को 79वा स्थान प्राप्त हुआ है। पुब्लोंस संस्था, लन्दन द्वारा दोनों ही केटेगरी के लिए इन्हे प्रशस्ति पत्र दिया गया है।