एमपीयूएटी के छात्र संघ ने कार्यालय के उद्घाटन में व्यय की जाने वाली राशि शहीदों को समर्पित की

छात्र सघं एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नई पहल करते हुए छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन में व्यय की जाने वाली राशि को खर्च न करते हुए भारत माता के लिए शहीद हुए साहसी सैनिको के परिवारो को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया जिसे कुलपति ने सराहते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता देने का निर्णय लिया था।

 

एमपीयूएटी के छात्र संघ ने कार्यालय के उद्घाटन में व्यय की जाने वाली राशि शहीदों को समर्पित की

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्धाटन प्रो. उमा शंकर शर्मा, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने किया। छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. सुमन सिंह ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कुलपति महोदय ने छात्र संघ अध्यक्ष विकास गोदारा तथा संयुक्त सचिव सुशील मीणा को पदभार ग्रहण करवाया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय छात्र संघ तथा विश्वविद्यालय के सयुक्त तत्वाधान में पुलवामा हादसे में शहीद हुए सैनिको के परिवार को रू.51,000/- (रू. इकावन हजार रूपये ) की सहायता राशि भी विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक को सोंपी गई है जो मुख्यमत्री सहायता कोष में जमा की जायेगी। छात्र सघं अध्यक्ष विकास गोदारा एन.एस.यु.आई. की टिकट पर विजय हुए थे।

छात्र सघं एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नई पहल करते हुए छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन में व्यय की जाने वाली राशि को खर्च न करते हुए भारत माता के लिए शहीद हुए साहसी सैनिको के परिवारो को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया जिसे कुलपति ने सराहते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता देने का निर्णय लिया था।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कार्यक्रम में सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डाॅ. अजय शर्मा, निदेशक प्लानिंग प्रो. एस. के. कोठारी, सी.सी.ए.एस. अधिष्ठाता प्रो. ऋतु सिधंवी, सी.ओ.एफ. के अधिष्ठाता प्रो. सुबोध शर्मा, प्रो. विक्रमादित्य दवे, वित्त नियंत्रक डाॅ कुमुदिनी चावरिया, कृषि अनुसन्धान अधिकारी महेन्द्र यादव, एन.एस.यु.आई. जिला अध्यक्ष कुशलेस चोधरी, मनीष बेडा, विक्रम बेनिवाल, सतीश चोधरी इत्यादी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।