×

सुविवि परिसर में नगर निगम ने ई रिक्शा चलाने पर जताई सहमति

कुलपति- महापौर की मुलाकात
 
थ ही विभिन्न टूटी सड़कों को मरम्मत करने का एवं विश्वविद्यालय के भीतर विभिन्न छात्रावासों एवं परिसरों का कचरा निस्तारण की पर भी सहमति जताई। 

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं नगर निगम मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में भी विभिन्न विकास कार्य करेंगे। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने रविवार को महापौर जीएस टाक से मुलाकात की। विवि के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि गत दिनों छात्र संघ कुलपति संवाद के दौरान छात्र नेताओं ने नगर निगम से सहयोग लेने की मांग की थी। इन्ही कुछ मांगों को लेकर कुलपति ने महापौर से मुलाकात की एवं विस्तार से चर्चा की। 

महापौर ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से लेकर विश्वविद्यालय के अंदर तक ई रिक्शा चलाने पर सहमति जताई, साथ ही विभिन्न टूटी सड़कों को मरम्मत करने का एवं विश्वविद्यालय के भीतर विभिन्न छात्रावासों एवं परिसरों का कचरा निस्तारण की पर भी सहमति जताई। 

कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि भविष्य में नगर एवम नगरवासियों  के विकास के लिए  जरूरत पड़ेगी तो विश्वविद्यालय हमेशा तत्पर रहेगा साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम किए जाएंगे।