{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तबलावादक बनावत को संगीत महर्षि पण्डित जयचंद शर्मा सम्मान

वादन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लेकसिटी के वरिष्ठ तबलावादक पण्डित रामनारायण बनावत को बीकानेर में संगीत महर्षि पण्डित जयचंद शर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया है।

 

वादन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लेकसिटी के वरिष्ठ तबलावादक पण्डित रामनारायण बनावत को बीकानेर में संगीत महर्षि पण्डित जयचंद शर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया है।

संगीत भारती संस्थान बीकानेर के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा ने बताया कि संस्थान के सर्वोच्च संगीत महर्षि जयचंद शर्मा सम्मान के तहत शास्त्रीय संगीत के तहत तबला वादन के क्षेत्र में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उदयपुर के पण्डित रामनारायण बनावत को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बीकानेर में आयोजित संगीत समारोह ‘संगीतोत्सव 2015’ में दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बनावत राजकीय कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग में भी तबलावादक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।