×

मुस्लिम महासंघ ने राजनैतिक दलों से बराबर की भागीदारी की उठाई मांग

सरकार के सामने 19 सूत्री मांगे रखी गईं

 

उदयपुर 12 अक्टूबर 2023। मुस्लिम महासंघ की उदयपुर में चेतक सर्कल कार्यालय पर मुस्लिम महासंघ की राष्ट्रीय व प्रदेश बैठक  राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। उसमे सरकार के सामने 19 सूत्री मांगे रखी गईं। 

मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि मुख्य रूप से मुस्लिम समाज को अलग से 10% आरक्षण देने की मांग की गई। राजनैतिक टिकट वितरण मे जनसंख्या के हिसाब से कम से कम 20 विधानसभाओ मे उम्मीदवार बनाये जाए एवं हर जिले में मुस्लिम हॉस्टल, महिलाओ की भागीदारी बढ़ा कर मुख्य धारा मे सम्मिलित करने हेतु उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की। 

साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान के लिए स्वरोजगार के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ- साथ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। 

उन्होंने बताया कि आये दिन हो रही मोब लिंचिंग की घटनाओ पर रोक लगाए जाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश मे आपसी भाईचारा बना रहे आदि बिन्दुओ पर राजनैतिक दलों  से बराबर की भागीदारी की मांग रखी गई । 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी शफ़ी मैके, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान, राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी, प्रदेश सचिव मुश्ताक खान रिटायर्ड थानेदार, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, नासीर खान, युसूफ खान, मुराद खान, रिटायर्ड अल्पसंख्यक अधिकारी रईस अहमद, नज़र मोहम्मद, मोहसिन खान, एडवोकेट शाहिद  हुसैन, अय्यूब खान, मोईनुद्दीन रहमानी, अहमद हुसैन इंजीनियर, अफसर अली, मोहसिन खान, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद आदि पदाधिकारी कौर कमेटी, राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे एव उपस्थित रहे।