मुस्लिम समाज ने मावली के हत्यारे की खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की
मदद वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
Apr 7, 2023, 16:44 IST
उदयपुर 7 अप्रैल 2023 । मावली में 9 वर्ष की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए विभिन्न समाज और संगठन सरकार से मांग कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में आज मुस्लिम समाज के मदद वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने भी राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
मदद वेलफेयर सोसाइटी के एडवोकेट मुस्तफा शेख ने बताया कि जिस तरह से 9 वर्ष की मासूम के साथ शरीर के टुकड़े किए हैं जो घटना पूरे देश को झकझोर करने वाली है और इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी के माता-पिता ने भी आरोपी की सहायता की, जो की शर्मनाक है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे कि देश में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।