रविवार को सजेगा नाकोड़ा़ भैरव का दरबार
नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल द्वारा रविवार को टाउनहाॅल प्रांगण में आयोजित की जा रही एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या में नाकोड़ा भैरव के दरबार को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्ति संध्या में दीपक करणपुरिया, देवेश जैन एवं अलका शर्मा नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देगे। इस अवसर पर नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी व भैरव जी की 108 दीपक से महाआरती की जाएगी।
नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल द्वारा रविवार को टाउनहाॅल प्रांगण में आयोजित की जा रही एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या में नाकोड़ा भैरव के दरबार को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्ति संध्या में दीपक करणपुरिया, देवेश जैन एवं अलका शर्मा नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देगे। इस अवसर पर नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी व भैरव जी की 108 दीपक से महाआरती की जाएगी। मण्डल अध्यक्ष तेजसिंह भण्डारी ने बताया कि 15 सौ वर्गफीट के मंच पर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ व नाकोड़ा भैरव की श्रृगांरित प्रतिमा को बिराजमान कराया जाएगा। आयोजन स्थल पर 40 हजार वर्गफीट का पाण्डाल तैयार कराया जा रहा है। जहाँ सभी भैरव भक्त बैठकर नाकोड़ा भैरव के भजनों पर झूमेंगे। पाण्डाल में ईत्र का छिड़काव कर उसे सुगन्धित किया जायेगा। पाण्डाल में बड़ी-बड़ी एलईडी भी लगायी जायेगी ताकि दूर बैठा भक्त उस स्क्रीन पर नजदीक से नाकोड़ा भैरव के दर्शन कर सकेगा।
संयोजक नितिन नागौरी ने बताया कि मण्डल की इस आठवीं भक्ति संध्या में शहर एवं आस-पास के दूर दराज गावों के नाकोड़ा भैरव मण्डल के हजारों सदस्य इसमें भाग लेंगे। आज शाम आयोजन स्थल पर मण्डल के 500 से अधिक भैरव भक्तों ने नाकोड़ा भैरव के नाम की मेहंदी की रस्म निभायी। इस अवसर पर मण्डल के संगीतकार यशवन्त पितलिया, शैलेश लोढ़ा, पंचम जैन व राहुल पिचैलिया ने भी भजनों की प्रस्तुति दे कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार प्रातः 9 बजे साइफन चैराहे से थोब की बाड़ी और वहाँ से आयोजन स्थल तक नाकोड़ा पाश्र्वनाथ व नाकोड़ा भैरव की श्रृगांरित प्रतिमाओं को भव्य वरघोड़े के रूप में गाजे-बाजे के साथ लाया जाएगा।