नाकोड़ा मित्र मण्डल की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ
उदयपुर की नवगठित नाकोड़ा पूर्णिमा मित्र मण्डल का आज हिरन मगरी के सेक्टर चार स्थित फतहबाग में नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सुनील हिंगड़ ने मण्डल की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि अगले वर्ष नाकोड़ा भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी। साथ ही सामाजिक सेवा कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ किया जायेगा।
उदयपुर की नवगठित नाकोड़ा पूर्णिमा मित्र मण्डल का आज हिरन मगरी के सेक्टर चार स्थित फतहबाग में नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सुनील हिंगड़ ने मण्डल की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि अगले वर्ष नाकोड़ा भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी। साथ ही सामाजिक सेवा कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ किया जायेगा।
इन्होेंने ली शपथ – समारोह में संस्थापक सुशाील दशोरिया, संरक्षक सुनील हिंगड़, सचिव श्यामसुन्दर चपलोत, अनिल बरड़िया, वर्धमान दोशी, हिम्मत मेहता, राकेश धनावत, सुनील जैन, नागेश जैन, हंसराज सिंयाल को सम्पतलाल लोढ़ा, हस्तीमल लोढ़ा एवं किशनलाल कूकड़ा ने शपथ दिलायी।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस अवसर पर अतिथियों ने नाकोड़ा भैरव एवं नाकोड़ा पाश्र्वनाथ की तस्वीर का विमोचन कर सभी को भेंट की। इस अवसर पर गौतम प्रसादी के लाभार्थी राकेश, विनीता एवं कमल धनावत को सम्मानति किया गया।