×

नामदेव मेवाड़़ महासभा ने समाजजनों को वितरीत किये लघु एवं वृहद् ऋण

समाज के 17 जरूरतमंदो को 10 हजार रूपयें तक के लघु ऋण एवं 19 जनों को 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के वृहद् ऋण वितरीत किये। 
 
समाज के बहुत से परिवार ऐसे है,जो इस लॉकडॉउन में काफी प्रभावित हुए है एवं गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे है

उदयपुर। नामदेव मेवाड़ महासभा ने समाज के जरूरतमंदो को अल्प अवधि के लिए लघु एवं वृहद् ऋण का वितरण किया।

महासभा के सचिव के.के.बूला ने बताया कि समाज के 17 जरूरतमंदो को 10 हजार रूपयें तक के लघु ऋण एवं 19 जनों को 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के वृहद् ऋण वितरीत किये। 

उन्होंने बताया कि समाज के बहुत से परिवार ऐसे है,जो इस लॉकडॉउन में काफी प्रभावित हुए है एवं गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे है,ऐसे परिवारों से ऋण के लिये आवेदन आमंत्रित किये और उन्हें जरूरत के अनुसार ऋण का वितरण किया गया।