गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
शव का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया
उदयपुर 19 अप्रेल 2024। शहर के गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क में शुक्रवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई जिसका पूरे सम्मान के साथ में अंतिम संस्कार किया गया।
बताया गया की मोर की उम्र लगभग 20 साल थीं। और शुरुआत सें ही वह गुलाब बाग में बने पिंजरे में रहा जहां उसकी सालों सें वन विभाग के स्टॉफ द्वारा की जा रही थीं। उसे कोई बीमारी नहीं थीं बल्कि उसकी उम्र पूरी होने सें मौत हो गई।
मृत मोर के अंतिम संस्कार के दौरान प्रशाशनिक विभाग सें सिटी पटवारी पंकज पालीवाल सहित वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को कभी मरने के बाद यूं ही कहीं नहीं दफनाया जाता है। इसके लिए उसका शव का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है। इसके लिए पहले मोर के शव को भारतीय ध्वज में लपेटा जाता है। इसके बाद उसकी ससम्मान विदाई होती है।
राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार केवल राज्य वन विभाग की तरफ से ही किया जाता है। कभी-कभार लोग मोर के शव पर पुष्प भी अर्पित करते हैं।