गीतांजली डेन्टल एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्युट में राष्ट्रीय कोन्स़़-एण्डो दिवस का आयोजन
इस अवसर पर इन्स्टीट्युट में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Mar 6, 2021, 11:56 IST
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डाॅ. निखिल वर्मा के करकमलों द्वारा किया गया।
गीतांजली डेन्टल एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्युट के कन्जर्वेटिव एण्ड एण्डोेडोन्टिक्स विभाग में दिनांक 05 मार्च 2021 को राष्ट्रीय कोन्स़़-एण्डो दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डाॅ. निखिल वर्मा के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इन्स्टीट्युट में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं की 7 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार शीतल शर्मा एवं जैनी देसाई को मिला एवं द्वितीय पुरस्कार पलाश राठौड एवं ईशिता ढड्डा को मिला।
प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्ष डाॅ. मनोज हंस के निर्देशन में डाॅ. दीपिका खण्डेलवाल(रीडर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर इन्स्टीट्युट के परिसर में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई।