'वर्ल्ड वेटलैंड डे' पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का समापन
प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दीपल कालरा, द्वितिय स्थान डॉ विजय यादव व तृतिय स्थान जतिन जैन ने प्राप्त किया
राजुवास, बीकानेर के मानव संसाधन विकास निदेशालय, वन्यजीव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य अध्ययन केंद्र तथा डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया उदयपुर संभाग कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 'वेटलैंड और वाटर' विषय पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
उदयपुर 16 फरवरी 2021। 'वर्ल्ड वेटलैंड डे' के उपलक्ष्य में राजुवास, बीकानेर के मानव संसाधन विकास निदेशालय, वन्यजीव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य अध्ययन केंद्र तथा डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया उदयपुर संभाग कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 'वेटलैंड और वाटर' विषय पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 300 से अधिक प्रविष्टियां आयी थी।
प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दीपल कालरा, द्वितिय स्थान डॉ विजय यादव व तृतिय स्थान जतिन जैन ने प्राप्त किया। दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
बीस वर्ष से कम आयु की श्रेणी में पहला पुरस्कार रजत चोरड़िया, द्वितिया पुरस्कार धर्मवीर सिंह जोधा व तृतिया स्थान निरामय उपाध्याय ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर.के. जोशी ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बधाई दी।
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया, उदयपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि सभी प्रतियोगियों को ई-सर्टिफिकेट एवम सभी विजेताओ को मोमेंट्स व ई-सर्टिफिकेट 25 फरवरी तक भेजे जाएंगे ।
डॉ. हेमंत जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का उदेश्य लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागृति एवम समझ को बढ़ावा देना ताकि अधिक से अधिक लोगो का इन पर धयान आकर्षित हो जिससे इनके संरक्षण के प्रति जागरूक बढ़े।