×

पहली बार नर्सिंग स्टाफ का होगा राष्ट्रीय प्रशिक्षण

जेडआरटीआई में 12 से 16 सितंबर तक रेलवे के 150 नर्सिंग स्टाफ का होगा प्रशिक्षण

 

उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (जेडआरटीआई) में रेलवे के सभी जोन के 150 नर्सिंग स्टाफ का पहला राष्ट्रीय प्रशिक्षण होगा। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण 12 से 16 सितंबर तक चलेगा। इसमें रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक/रेलवे बोर्ड, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर, मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रमुख मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/उत्तर रेलवे, प्रमुख कार्यकारी निदेशक(स्वास्थ्य)/रेलवे बोर्ड, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजमेर, प्रमुख स्वास्थ्य प्रबंधक/स्टॉफ कॉलेज बड़ोदरा और प्रिंसिपल क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर शामिल होंगे।

इस आयोजन में स्टाफ कॉलेज बड़ोदरा के चार प्रोफेसर, रेलवे के 17 अधिकारी और बीएचयू वाराणसी के एक सहायक प्रोफेसर सहित कुल 22 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। स्टाफ कॉलेज वडोदरा के स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रोफेसर डॉ. के.वी. गिरीश इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पाठ्यक्रम निदेशक होंगे। उपरोक्त उच्च स्तर के अधिकारी इस आयोजन में विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। वे प्रशिक्षुओं और संकाय सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। वक्ताओं द्वारा सत्र के दौरान व्याख्यान दिया जाएगा।