×

शादी के सीजन में किये जाने वाले मेकअप की दी जानकारी

नवाचार महिला प्रकोष्ठ की विज्ञान समिति परिसर में बैठक
 

उदयपुर 12 अप्रेल 2022 । नवाचार महिला प्रकोष्ठ की विज्ञान समिति परिसर में आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्यूटीशियन नंदा भाटिया ने महिलाओं को शादी के सीजन में किये जाने वाले मेकअप की जानकारी दी।

नंदा भाटिया ने मेकअप के बेसिक टिप्स देते हुए बताया कि प्रतिदिन स्किन केयर के लिए सीटीएम फार्मूला अपनाना चाहिए। जिसमें क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइस्चराइजिंग आवश्यक है। उन्होंने स्किन केयर के घरेलू नुस्खे भी दिये साथ ही लाइव पार्टी मेकअप एवं फेस हाईलाइटिंग के गुर भी सिखाएं। सभी सदस्याओं ने बहुत ध्यानपूर्वक मेकअप के गुर सीखें। 

समन्वयक कन्वीनर कांता जोधावत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ग्रुप लीडर रीना लोढ़ा, संगीता भाणावत, मंजू पानेरी, डॉ नलिना लोढ़ा, आभा झंवर, मंजुला शर्मा, निर्मला बोबरा सहित लगभग 60 सदस्याएं उपस्थित थी।