नेवल एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा रूठी रानी महल का भ्रमण
1 राज नेवल एनसीसी कैडेट्स के तत्वाधान में आयोजित शेलिंग व पुलिंग एक्सपिडिशन शिविर 2013 में जयसमंद झील- में पाँच वे दिन बोट पुलिंग रेस का आयोजन किया गया। बोट पुलिंग रेस में सभी सीनियर डिवीजन के लडकों ने भाग लिया।
1 राज नेवल एनसीसी कैडेट्स के तत्वाधान में आयोजित शेलिंग व पुलिंग एक्सपिडिशन शिविर 2013 में जयसमंद झील- में पाँच वे दिन बोट पुलिंग रेस का आयोजन किया गया। बोट पुलिंग रेस में सभी सीनियर डिवीजन के लडकों ने भाग लिया।
बोट पुलिंग रेस दो भागों में आयोजित की गई, तथा समय के आधार पर पाँच टीमेा को सलेक्ट किया इस रेस में तीनो युनिट अजमेर उदयपुर व जयपुर में से तीन -तीन टीम बनाई।
यह रेस कैम्प कमांण्डेन्ट कमांण्डर के के मेहता के नेत्रत्व में आयोजित की तथा सुबह कुछ सीनियर कैडेट्स लडके तथा लडकियों ने वेलर सेलिंग भी की। आज सुबह सभी कैडेट्सों ने रूठी रानी महल का भ्रमण किया। इस दौरान सभी कैडेट्सो ने विशेष उत्साह के साथ प्रातः कालीन भ्रमण करते हुए प्रकृति के सौन्दर्य का भरपूर आनन्द लिया।
इस शिविर में संध्या के समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रतियोगिताए भी रखी गई है।