नवकार मंत्र सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन
जैन महिला मंच ने किया आयोजन
Sep 2, 2020, 17:36 IST
उदयपुर 2 सितंबर 2020। जैन महिला मंच ने ओन लाईन तपस्या के उपर बहनो ने चोबीसी गाई व साथ में नवकार मंत्र को डेकोरेशन करना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि कोरोना महामारी के व चलते इतने किमती समय मे भी स्नेहलता मोदी, रेखा चंडालिया, स्नेह लता चौरडिय़ा, मीना सिंघवी आदि ने बहुत सुंदर तपस्या करने वाले के लिए सम्मान करते हुए चौबीसी गाई।
नवकार मंत्र प्रतियोगिता में अनिता सिंघवी व रेखा चंडालिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।