बजट मे अल्पसंख्यको की उपेक्षा करने पर दिया ज्ञापन
मुस्लिम महासंघ ने दिया ज्ञापन
उदयपुर मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि केंद्र सरकार की वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट मे अल्पसंख्यक बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप में 87% प्रतिशत कटौती एव मदरसा शिक्षा के फण्ड में 93% प्रतिशत कटौती की गई, मौलाना आज़ाद एज्युकेशन के बजट को लगभग जीरो करना, UPSC कोचिंग को बंद करना जैसे प्रस्ताव रखे गये।
अल्पसंख्यक कार्य के बजट मे भारी कटौती की गई इससे अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को मिल रही शिक्षा रुक जायेगी एवं शिक्षा से वँचित होगे यह कैसा विकास है। इस को लेकर मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारियो ने उदयपुर कलेक्टर के मार्फ़त माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मुस्लिम महासंघ निवेदन करता है इस विषय पर पुनः ध्यान दे कर बच्चों को शिक्षा से दूर नही हो बजट का प्रावधान रखा जाये।
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मे भी अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड़ा बताया गया है देश का विकास तभी सम्भव है जब सभी वर्गो का विकास हो। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफ़ी मैके, प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान, हुमायूं अख्तर, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, इरफ़ान मुल्तानी, शादाब खान, अब्दुल मजीद, अय्यूब खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।