मानसून में यह लापरवाही भारी पड सकती है

जल संसाधन विभाग की चेतावनी के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते

 
monsoon

उदयपुर 7 जुलाई 2023 । इस वर्ष जुलाई माह में मानूसन के शुरआती दौर और बिपरजॉय तूफ़ान के चलते मेवाड़ के नदी नाले उफान पर है। ऐसे में लोगो से सावधानी बरतने की अपेक्षा रहती है लेकिन लोग सावधानी की बजाय लापरवाही बरतते है जिससे कई बार गंभीर हादसे हो जाते है और लोगो की जान भी चली जाती है।  

जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्व में चेतावनी जारी करने के बावजूद भी उदयपुर की जनता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। यह आज शुक्रवार शाम 6:00 का नजारा सेवाश्रम से आयड नदी पार करते हुए ऐसा लग रहा है कि किसी हादसे को स्वयं बुला रहे हैं। 

अमूमन यह नज़ारे पुलिया पर ही नहीं बल्कि पिकनिक स्पॉट पर भी नज़र आते है।  जहाँ झरने या वाटरफॉल में लोग पानी में मौज मस्ती करते हुए, सेल्फी खींचने के लिए या अति उत्साह में स्टंट दिखाने में हादसे को आमंत्रित करते है।