पेसिफिक में नया कोर्स "बी.काम. ग्लोबल बिज़नेस मैनेजमेंट"
पेसिफिक युनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीटयूट आफ बिज़नेस स्टडीज (पी.आइ.बी.एस) कॉलेज की ओर से नये शैक्षणिक सत्र 2013 -14 में नया कोर्स बी.काम. इन ग्लोबल बिज़नेस लाच किया जा रहा है।
पेसिफिक युनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीटयूट आफ बिज़नेस स्टडीज (पी.आइ.बी.एस) कॉलेज की ओर से नये शैक्षणिक सत्र 2013 -14 में नया कोर्स बी.काम. इन ग्लोबल बिज़नेस लाच किया जा रहा है।
इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, एच.आर, अकाउंटिग, फाइनेंस, इकोनोमिक्स मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट-इमपोर्ट मैनेजमेंट, फोरेन एक्सचेंज, इंटरनेशनल बिजनेस ला एवं ग्लोबल ट्रेड, सहित हर साल एक विदेशी भाषा सिखाई जायेगी।
इस पाठयक्रम में हर साल विधार्थियों को अनुभव के लिए ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, मलेशिया, मालदीव, मारीशस, सिंगापुर और थाईलेंड (किसी भी एक देश) की यात्रा करवायी जायेगी जिसका विधार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सोजतिया ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी छोटे शहर में काम करता है तो उसे ज्यादा वेतन नहीं मिलेगा, अगर वह देश के किसी मेट्रो शहर में काम करेगा तो उसे थोड़ा ज्यादा वेतन मिलेगा वहीं विधार्थी बी.काम. (ग्लोबल बिजनेस) में करता है तो उसे सीधा विदेशों में उच्चस्तर की नौकरी के साथ आरामपूर्वक जीवन जीने के लिए अच्छी सेलरी मिलेगी।