पावर इंजीनियर्स का वृत सम्मेलन सम्पन्न नई कार्यकारिणी गठित
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के उदयपुर वृत का सम्मेलन रविवार 12 जुलाई 2015 को चन्दनवाडी वाटिका, उदयपुर में आयोजित किया किया। जिसमें प्रसारण निगम एवं अजमेर डिस्कॉम के सभी अभियन्तागण सम
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के उदयपुर वृत का सम्मेलन रविवार 12 जुलाई 2015 को चन्दनवाडी वाटिका, उदयपुर में आयोजित किया किया। जिसमें प्रसारण निगम एवं अजमेर डिस्कॉम के सभी अभियन्तागण सम्मिलित हुए।
सम्मेलन के प्रथम चरण में उपभोक्तओं को बेहतर सेवायें देने में आ रही समस्याओं एवं कनिष्ठ अभियंतओं के ज्वलन्त मुद्दों जिसमें प्रमुख रूप से कनिष्ठ अभियंतओं की ग्रेड पे-4800/- करने एवं सीधी भर्ती बंद करने एवं मूलभूत सुविधाये, वाहन भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता आदि को बढ़ाने की चर्चा की।
सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमेदाराम चौधरी ने 28 जुलाई, 2015 को जयपुर में आयोजित महारैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
प्रथम सत्र के अंत में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निम्न सदस्य चुने गये:- अध्यक्ष- नरेन्द्र सिंह सिसोदिया महासचिव- प्रदीप कुमार पंवार उपाध्यक्ष- अभिताष डागा (प्रसारण निगम) एवं संतोष व्यास (अजमेर डिस्कॉम) संयुक्त सचिव- संजय सुथार (प्रसारण निगम) एवं जिनेश जैन (अजमेर डिस्कॉम) संगठन सचिव- बसंत शर्मा (प्रसारण निगम) एवं के.के. रावल (अजमेर डिस्कॉम) कोषाध्यक्ष- संदीप काबरा, कार्यालय सचिव- प्रशांत चाष्टा प्रसार सचिव- योगेश कोटिया महिला प्रकोष्ठ सचिव- दीपिका चौहान (प्रसारण निगम), योगितासिंह (अजमेर डिस्कॉम)
द्वितीय सत्र में हाल ही सेवानिवृत हुए अभियन्ताओं का शॉल द्वारा अभिनन्दन किया गया।
नव गठित कार्यकारिणी को शपथग्रहण अध्यक्ष अविनाश करणपुरिया एवं विशिष्ठ अतिथि के.के. झा एवं बोथलाल सुहालका द्वारा कराई गई।