×

राउण्ड टेबल इण्डिया की देश को हरा भरा बनाने नई पहल 
 

प्रत्येक सदस्य 2 पौधें रोपेगा
 
टेबल के 10 सदस्यों ने सुखेर में 20 पौधे रोप कर इसकी शुरूआत की।

उदयपुर 11 जुलाई 2020। राउण्ड टेबल इण्डिया ने देश के स्कूलों में करोड़ों रूपयों की लागत से लाखों कक्षा कक्षों बनाने के बाद अब देश को हरा-भरा बनाने की नई पहल हाथ में ली है। 

लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया 206 ने उदयपुर को हरा-हरा बनाने हेतु प्रत्येक सदस्य ने 2-2 पौधें रोपनें का लक्ष्य हाथ में लिया है। जिसकी शुरूआत आज से की। टेबल के 10 सदस्यों ने सुखेर में 20 पौधे रोप कर इसकी शुरूआत की। 

टेबल चेयरमेन दीपेश कोठारी ने बताया कि प्रत्येक सदस्य न केवल 2-2 पौधे रोपेगा वरन् वह 3 नये लोगों को पौधे रोपने के लिये अभिप्रेरित भी करेगा ताकि देश में शीघ्र ही सघन वृ़क्षारोपण हो सकें।