×

पौधरोपण व मास्क वितरण के साथ हुई नये सत्र की शुरूआत
 

 
रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज व रोटरी क्लब मेवाड़ ने अपने नये सत्र के सेवा कार्य की आज पौधरोपण व मास्क वितरण के साथ शुरूआत की। 

उदयपुर 1 जुलाई 2020 । रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज व रोटरी क्लब मेवाड़ ने अपने नये सत्र के सेवा कार्य की आज पौधरोपण व मास्क वितरण के साथ शुरूआत की। 

रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार टाया ने बताया कि आज दोनों क्लबों ने संयुक्त रूप से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा राजस्थान एवं गुजरात में एक दिन में डेढ़ लाख पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करते हुए सेलिब्रेशन माॅल के पास स्थित नाॅर्थ एवेन्यू कोलोनी को गोद लेकर 130 पौधरोपण किया। 

सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने बताया कि इसके साथ ही वहीं निवास कर रहे मजूदरो व आमजन को मास्क वितरण कर कोरोना महामारी से सचेत रहने के लिये जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि क्लब ने इसके अलावा अपने स्तर पर कीर की चैकी एवं सिंघानिया यूनविर्सिटी स्थित भूतपुरा में एक हजार पौधों का रोपण किया। 

इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल संदीप सिंघटवाड़ि़या, रोटरी क्लब उदयपुर के सचिव वीरेन्द्र सिरोया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, नक्षत्र तलेसरा, डाॅ. अनिल कोठारी, डाॅ. निर्मल कुणावत, डाॅ. एन.के.धींग, गजेन्द्र जोधावत, सतीश जैन, ओ.पी.सहलोत, सुभाष सिंघवी सहित अनेक सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग किया। 

रोटरी हेरिटेज ने किया पौधारोपण

रोटरी क्लब हेरिटेज ने आज हेरिटेज वृ़क्षम के तहत फतह स्कूल की 75 वीं जयन्ती पर आज सघन पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे।

क्लब अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह सच्चान ने बताया कि इस अवसर पर सिंघवी सहित क्लब सदस्यों ने नीम, बादाम, करंज के पौधे रोपें। इस अवसर पर सचिव राहुल गुप्ता, आशीष बांठिया, दीपक सुखाड़िया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।