×

मास्क वितरण व पौधरोपण से होगी नये सत्र की शुरूआत
 

रोटरी क्लब उदयपुर 
 
महेंद्र कुमार टाया अध्यक्ष, वीरेंद्र सिरोया बने सचिव

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये रोटरी सत्र के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र कुमार टाया व सचिव के रूप में वीरेन्द्र सिरोया मनोनीत किये गये।

नवगठित बोर्ड में निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत, अध्यक्ष निर्वाचित कर्नल डाॅ.बी.एल. जैन, अध्यक्ष मनोनीत सतीश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी.पी.राठी, उपाध्यक्ष राजेश खमेसरा, संजय भटनागर, क्लब सर्विस निदेशक डाॅ.एन.के.धींग, सामुदायिक सेवा निदेशक तेजसिंह मोदी, अंतर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक पी.एस.तलेसरा, यूथ सेवा निदेशक डाॅ.अजय मुर्डिया, व्यावसायिक सेवा निदेशक बी.एच.बाफना, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, चेयरमेन रोटरी सर्विस ट्रस्ट डाॅ. अनिल कोठारी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव उमेश नागौरी, संयुक्त सचिव अजय दक, सार्जेन्ट एट आर्म्स सुभाष जैन, पीआरओ हेमन्त मेहता, क्लब ट्रेनर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, क्लब सलाहकार गजेन्द्र जोधावत, डाॅ.एम.एस.सिंघवी, एन.के.तलेसरा, प्रोग्राम कमेटी चेयरमेन रमेश सिंघवी को मनोनीत किया गया।

टाया ने बताया कि प्रति वर्ष क्लब रक्तदान के साथ सेवा के नये सत्र की शुरूआत करता है लेकिन कोरोना महामहारी के चलते इस वर्ष 1 जुलाई को जहाँ जहाँ भी स्कूल खुले होंगे वहां जा कर रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी सर्विस ट्रस्ट एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा मास्क वितरण एवं विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण के साथ इसकी शुरूआत की जायेगी।