×

पौधरोपण के साथ आज होगी नये सत्र की शुरूआत 

मेहता अध्यक्ष एवं भण्डारी सचिव बनें 

 

शालिनी भटनागर सहायक प्रान्तपाल मनोनीत

उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट के नये सत्र की शुरूआत 1 जुलाई से पौधरोपण के साथ होगी। होगी। आज आयोजित हुई बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से रमेश मेहता एवं सचिव हितेश भण्डारी मनोनीत किये गये।

रमेश मेहता ने बताया कि क्लब इस वर्ष पौधरोपण के साथ नये वर्ष की शुरूआत होगी। इस वर्ष क्लब के पूर्वाध्यक्ष मनीष गलुण्डिया को रोटरी डिस्ट्रिक्ट में सहायक प्रान्तपाल पद पर मनोनीत किया है। 

शालिनी भटनागर सहायक प्रान्तपाल मनोनीत

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल राजेश अग्रवाल ने रोटरी क्लब उदय की चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर को रोटरी टीम प्रतिबद्ध की सत्र 2020 की जोन 16 की सहायक प्रांतपाल मनोनीत किया है। 

रोटरी क्लब उदयपुर उदय के अध्यक्ष विपुल मोहन ने बताया कि क्लब की प्रथम अध्यक्षा के रूप मे 2013 में चार्टर अध्यक्ष के रूप में पद सम्भाला था। तब से ले कर अब तक रोटरी क्लब उदय के मध्यम से समाज सेवा मे कार्यरत हैं। शालिनी भटनागर का कार्य क्षेत्र जोन के 5 क्लब रोटरी क्लब उदय,रोटरी क्लब वसुधा, रोटरी क्लब चित्तौड़, रोटरी क्लब भीलवाड़ा व रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलिटेयर रहेगा। शालिनी एक जुलाई से अपना कार्यभार संभालेगी।