×

गुजरात में पहुंचा कोरोना का न्यू स्ट्रेन 4 मामले आए सामने

कोरोना न्यू स्ट्रेन की संख्या 20 से बढ़कर 29

 

फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी हटाए जाने से न्यू स्ट्रेन के मामलों में हो सकता है इज़ाफा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से निजात मिली थी वैसे ही अब कोरोना के न्यू स्ट्रेन ने हड़कंप मचाया हुआ है। पहले धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़े थे। वहीं अब कोरोना के न्यू स्ट्रेन के मामलों में इज़ाफा हो रहा है। आपको बता दे कि हाल ही में ब्रिटेन से आए 4 व्यक्तियों में कोरोना का न्यू स्ट्रेन मिला है। और अब भारत में कोरोना के स्ट्रेन की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।

ऐसे में अब चिंता की बात यह है भारत से यूके की फ्लाइट्स 6 जनवरी से और, यूके से भारत की उड़ानें 8 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। फ्लाइट्स से हटाई गई पाबंदियों से न्यू स्ट्रेन के मामलों में और भी इज़ाफा हो सकता है। हालांकि किसी तरह की भूल न हो इसको लेकर (DGCA)  ध्यान रखेगा कि UK से आने वाली 2 फ्लाइट्स के बीच वक्त रहे, ताकि एयरपोर्ट पर भीड़ नहीं हो।

UK से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी होगा। वहीं 25 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33 हजार यात्री भारत आए। जिनमें से 114 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं