बीएसएनएल के नये वेलिडिटी प्लान वाउचर
सरकारी टेलिफोन कम्पनी बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताेओं के लिए नये वेलिडिटी प्लान लांच किये है। इससे पूर्व उपभोक्ता को प्लान वेलिडिटी बढ़ाने के लिए 36 रू. एवं 37 रू. के रिर्चाज कराने होते थे जो अब बंद कर दिये गये है। इसके स्थान पर नये वेलिडिटी प्लान 74 रू. एवं 75 रू. जारी किये गये है। इन दोनोंप्लान वाउचर से वर्तमान प्लान में वेलिडिटी 6 माह के लिए बढ़ जायेगी। आपको बता दे की अन्य कम्पोनियों की वेलिडिटी केवल एक माह ही है उपभोक्ता को प्रतिमाह रिचार्ज कराना पड़ता है।
प्लान 74/ 75 : वेलिडिटी के साथ ये भी मिलेगा लाभ :-
(1) 15 दिनों के लिए सम्पूर्ण भारत में किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री वॉइस कॉल्स के साथ 2 जीबी डाटा फ्री ।
(2) वैधता 180 दिन ।
(3) पूरे 60 दिनों के लिए सिग्नेचर ट्यून पीआरबीटी फ्री ।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
किसी भी एसटीवी से रिचार्ज करने के पश्चात, शेष वैलिडिटी या एसटीवी की वैलिडिटी में से जो भी ज्यादा है लागू रहेगी जिसका फायदा उपभोक्ता ले सकते हैं।