रोटरी क्लब उदय की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ 

 
रोटरी क्लब उदय की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की वर्ष 2020-21 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए लेकसिटी माॅल स्थित होटल रेडिसन उदयपुर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल राजेश अग्रवाल, शपथ प्रदाता जीएसआर डाॅ. सीमा सिंह, विशिष्ठ अतिथि डाॅ. आनन्द गुप्ता, सौरभ पालीवाल, डिस्ट्रिक्ट रोटरी फाउण्डेशन कमेटी के चेयरमेन ललित शर्मा तथा राजश्री गांधी थे।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्य करने की शपथ लेने से स्वयं एवं क्लब पर जरूरतमंदो तक सेवा के जरिये अपनी पंहुच बनाने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस प्रकार के सेवा कार्य किसे जानें चाहिये जिससे अधिकाधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सके। 

इन्होंने ली शपथ - क्लब की जीएसआर डाॅ. सीमासिंह ने अध्यक्ष के रूप में विपुल मोहन एवं सचिव के रूप में साक्षी डोडेजा सहित अध्यक्ष निर्वाचित अशेाक लिंजारा, क्लब ट्रेनर राजेश चुघ, निवर्तमान अध्यक्ष पुरूषोत्तम दुबे, उपाध्यक्ष राघव भटनागर, संयुक्त सचिव नागेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र रजवानिया, सार्जेन्ट एट आर्म्स प्रद्युम्नसिंह, क्लब प्रशासनिक निदेशक ललिता पुरोहित, मेम्बरशीप निदेशक कैलाश दिवाकर, पब्लिक इमेज निदेशक मोहित रामेजा, सर्विस प्रोजेक्ट सुनील खत्री, द रोटरी फाउण्डेशन किशोर सिधवानी, वोकेशनल सर्विस अखिलेश सुहालका, इन्टरनेशनल सर्विस, नवीन वैष्णव, न्यू जनरेशन प्रवीण रतलिया, लिट्रेसी टीच निदेशक सरिता सुनेरिया, वाॅश इन स्कूल अनिल खट्टर,डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट प्रमोशन शालिनी भटनागर, पाॅजीटिव हेल्थ निदेशक राकेश गुप्ता, सोशल मीडिया, आईटी माय रोटरी निदेशक ऋतु वैष्णव, रोटरी एक्शन ग्रुप निदेशक रिचा पुरोहित को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।

डाॅ. सीमासिंह ने कहा कि शपथ मात्र एक जरिया है अपने से किये गये वादे को याद दिलानें का। सेवा का यह एक वर्ष नवगठित कार्यकारिणी ने सेवा का श्रेष्ठ दे दिया तो यह वर्ष आजीवन यादगार बन जायेगा। नवनिर्चाचित अध्यक्ष विपुल मोहन ने कहा कि क्लब वर्ष भर पर्यावरण, घरेलू आर्थिक स्थिति, सेनेटाईजेशन, हाईजिन, रक्तदान शिविर, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा।  

राजश्री गांधी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आप किस बैनर के तले सेवा कार्य कर रहे है,जरूरी यह है कि आप जो सेवा कर रहे है उन्हें समाज कितनी स्वीकृति देता है। महिलाओं को कोई चीज विरासत में नहीं मिलती है,वे तो आजीवन विरासत तैयार करने का कार्य करती है। डाॅ. आनन्द गुप्ता ने कहा कि सेवा कार्य कह कर नहीं करके दिखाना चाहिये। जो भी कार्य हाथ में ले वे मन से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। कोरोना से बचाव ही आपका उपचार है। समारोह को सौरभ पालीवाल ने भी संबोधित किया।

नये सदस्यों ने ली शपथ - पूर्व प्रान्तपाल ललित शर्मा ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों कुश शर्मा, प्राची शर्मा, निर्मलसिंह परिहार, लता सोलंकी, अदिती राठौड़, कन्हैयालाल राजगोपाल, प्रभु गुर्जर, प्रकाश विधानी व जितेन्द्र तलरेजा को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सचिव साक्षी डोडेजा ने भी संबोधित किया। संचालन डाॅ. ऋतु वैष्णव ने किया।