फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान बने निशांत परमार
आर के कास्टिंग संस्था द्वारा आयोजित आॅनलाईन फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान 2017 प्रतियोगिता का खिताब निशांत परमार ने जीता। संस्था के डॉयरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फिनाले के लिये राजस्थान से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें उदयपुर, जयपुर, सिरोही, पाली, जोधपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
The post
फेसबुक पर ज्यादा लाइक व शेयर के आधार पर निशांत परमार जहाँ इस प्रतियोगिता के विजेता रहें, वहीं योगेश कटारिया व लायरा बजाज रनरअप रहें।
मेनेजिंग डायरेक्टर राहुल तम्बोली ने बताया कि विजेता को संस्था की तरफ से माॅडलिंग शो, पोर्टफोलियो व सपोर्टिंग पार्ट्नर नितेश फोटोग्राफी, बाउंच सेलून, हरी-विलास होटल की तरफ से उपहार दिये जायेंगे। उन्होेंने बताया कि संस्था का उद्देश्य प्रतिभा को आगे बढ़ाना है।