लायन्स के प्रान्तीय पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन
May 31, 2020, 20:57 IST
लायन के.एस.भण्डारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन क्लब काॅन्टेस्ट के पद पर लायन पारस हिंगड़ एवं लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फण्ड के कोर्डिनेटर पद पर लायन लायन किरण जैन का मनोयन किया है।
उदयपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के प्रान्त 3233 ई-2 के वर्ष 2020-21 के प्रान्तपाल लायन एमजेएफ संजय भण्डारी ने प्रान्त के विभिन्न पदों पर लायन्स सदस्यों का मनोनयन किया है।
प्रान्तीय सचिव लायन एमजेएफ श्याम नागौरी ने बताया कि लायन संजय भण्डारी ने प्रान्तीय पीआरओ पद पर लायन के.एस.भण्डारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन क्लब काॅन्टेस्ट के पद पर लायन पारस हिंगड़ एवं लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फण्ड के कोर्डिनेटर पद पर लायन लायन किरण जैन का मनोयन किया है।
प्रान्तीय सचिव मुख्यालय जितेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि प्रान्तपाल संजय भण्डारी के नेतृत्व में श्रेष्ठ प्रान्तीय टीम का गठन किया जा रहा है ताकि 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले लायन वर्ष में कोरोना के कारण देश में बदले हालातों में सेवा कार्यो के नये आयाम स्थापित किये जा सकें।