अरवाना में आया नाओ, बच्चो को खूब लुभाया
अरवाना के निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि नाओ के कारनामो पर कभी बच्चे खिलखिला कर हसें तो कभी हैरत से देखते रहे। नाओ ने सवालो के जवाब दिए, हिंदी में बाते की, डांस किया और किताबें भी पढ़ी। फ्रांसिसी रोबोट नाओ पिछले
हुमनोइड रोबोट टेक्नो एन जे आर ‘नाओ’ ने आज हाथीपोल स्थित अरवाना माल में बच्चो और उनके अभिभावकों के सामने प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
अरवाना के निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि नाओ के कारनामो पर कभी बच्चे खिलखिला कर हसें तो कभी हैरत से देखते रहे। नाओ ने सवालो के जवाब दिए, हिंदी में बाते की, डांस किया और किताबें भी पढ़ी। फ्रांसिसी रोबोट नाओ पिछले कई दिनों से शहर के टेक्नो एन जे आर इंजीनियरिंग कॉलेज के रोबोटिक्स विभाग में हिंदी सीख रहा है।
हसन पालीवाला ने बताया कि टेक्नो एन जे आर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में नाओ को खास बच्चो से बातचीत करने के लिए अरवाना में लाया गया, बच्चे नाओ से मिलकर बहुत कुछ सीखे यही हमारा मकसद था।
उन्होेंने बताया कि नाओ को रविवार सांय 5.30 बजे से 9.30 तक अरवाना के प्रथम तल स्थित एग्जीबिशन हॉल में रखा जायेगा जहां आम जनता उससे मिल सकती है। यह कार्यक्रम निशुल्क रखा या है।