अब 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी होगा कोवैक्सिन का ट्रायल
भारत बॉयोटेक को मिली मंजुरी
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड दोनों ही टीके 100% सुरक्षित
केंद्र सरकार ने भारत बॉयोटेक को मंजुरी दे दी है कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का ट्रायल अब 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी हो सकेगा। अभी हालांकि कौवेक्सिन फिलहाल तीसरे राउंड के ट्रायल फेज में है। पिछले राउंड में भी 12 साल से ज्यादा उम्र के कुछ बच्चों पर इसका यूज किया गया था और वैक्सीन पूरी तरह से सेफ मिली थी।
वहीं इस बात पर केंद्र सरकार का कहना है कि कोवैक्सिन के इस ट्रायल के बाद अगर अच्छे रिजल्ट मिलते हैं तो फ्यूचर में बच्चों का भी वैक्सीनेशन संभव हो सकेगा DCGI ने कहा कि फार्मा कंपनियों से कहा गया है- ‘तीसरे चरण के ट्रायल पूरा कर रिपोर्ट सौंपें, ताकि स्थायी लाइसेंस पर फैसला हो सके।’
DCGI ने कहा कि दोनों टीके से सामान्य या मामूली साइड इफेक्ट हैं। जैसे- हल्का बुखार, एलर्जी आदि हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड दोनों ही टीके 100% सुरक्षित हैं।