परिवहन कार्यालय में अब केवल आॅनलाईन टैक्स जमा होगा
तिरिक्त मुख्य सचिव एवं परिवहन आयुक्त महोदय, परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में मोटर वाहन करों की अदायगी में आॅनलाईन इन्टरफेस को बढ़ावा देने तथा अभिलेख का सम्पूर्ण डिजीटाइजेशन करने के उद्देश्य से माह मार्च 2018 के दौरान कर संग्रहण कार्य सम्पूर्ण रूप से आॅनलाईन जमा किये जायेगें। जिसके अन्तर्गत करदाता ई-ग्रास, ई-बैंकिंग एवं कार्यालय स्तर पर वाहन साफ्टवेयर के माध्यम से कर जमा कराया जा सकता है। अब किसी भी स्थिति में आॅफलाईन (मैन्यूअल) टैक्स जमा नहीं किया जायेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं परिवहन आयुक्त महोदय, परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में मोटर वाहन करों की अदायगी में आॅनलाईन इन्टरफेस को बढ़ावा देने तथा अभिलेख का सम्पूर्ण डिजीटाइजेशन करने के उद्देश्य से माह मार्च 2018 के दौरान कर संग्रहण कार्य सम्पूर्ण रूप से आॅनलाईन जमा किये जायेगें। जिसके अन्तर्गत करदाता ई-ग्रास, ई-बैंकिंग एवं कार्यालय स्तर पर वाहन साफ्टवेयर के माध्यम से कर जमा कराया जा सकता है। अब किसी भी स्थिति में आॅफलाईन (मैन्यूअल) टैक्स जमा नहीं किया जायेगा।
इस परिवर्तित व्यवस्था के अनुसार अब परिवहन निरीक्षक/उप-निरीक्षक द्वारा मेन्यूअल रसीद नहीं काटी जा सकेगी। करदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उदयपुर जिले में पुराना टोलनाका, प्रतापनगर, उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ, चित्तौड़गढ़ रोड़, उदयपुर, आर.टी.ओ. कार्यालय के पास, सुखेर बाईपास, उदयपुर पर अतिरिक्त काउन्टर लगाए जायेंगे। माह मार्च 2018 में राजकीय अवकाशों के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे जिनमें करदाता अपने वाहनों का कर जमा करवा सकेगे।