राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर सभी मंत्री प्रदेश के जिलों का करेगें दौरा
उदयपुर का दौरा करेगें परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
Dec 15, 2020, 20:27 IST
जिले में पिछले दो साल में क्या-क्या कार्य हुए इस पर तैयार बुकलेट भी करेंगे जारी, जिसमें सरकार की योजनाओं का भी होगा उल्लेख
राजस्थान सरकार के दो साल पुरे होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेगें। वहीं उदयपुर का दौरा परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेगें। जहां वे सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे।
इसके साथ ही गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कोविड-19 से हुई महामारी से उत्पन्न हुई परिस्थितियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों संग बैठक करेंगे। साथ ही जिले में पिछले दो साल में क्या-क्या कार्य हुए इस पर तैयार बुकलेट भी जारी करेंगे, जिसमें सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख होगा।