गुरुवार को 2150 राजस्व प्रकरण निस्तारित
उदयपुर जिले में गुरुवार को 7 उपखण्ड क्षेत्रों में आयोजित लोक अदालतों में 2150 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये।
Jul 3, 2015, 18:24 IST
उदयपुर जिले में गुरुवार को 7 उपखण्ड क्षेत्रों में आयोजित लोक अदालतों में 2150 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धारा 136 के 273, विभाजन के 26, खातेदारी घोषणा के 11, स्थाई निषेधाज्ञा 3, नामांतरण अपील के 4, पत्थरगढ़ी के 5, अन्य यथा धारा 86, 183 (ए) आरटी एक्ट के 16, नामांतरण के 819, खाता दुरुस्ती दुरुस्तीद्ध के 3, खाता विभाजन के 102, गैर खातेदारी से खातेदारी के 53, राजस्व नकले के 694 एवं अन्य के 141 लोक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।