×

एक बार फिर मदद के लिए सामने आई : हेलो मम्मी

कोरोना की दूसरी लहर के चलते हेलो मम्मी ग्रुप को फिर से सक्रिय किया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा गर्भवती महिलाओ को  सहायता मिल सके।

 

पुलिस अधिकारी चेतना भाटी, प्रेम धणदे, सुधा पालावत ने हेलो मम्मी ग्रुप के ज़रिये 50 से अधिक महिलाओं की मदद की है। 

उदयपुर में फैलते संक्रमण को देखते हुए गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए उदयपुर की तीन पुलिस अधिकारी द्वारा शुरू की गयी गत वर्ष पहल हेलो मम्मी एक बार फिर से गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए तत्पर है।  

चूँकि दूसरी लहर के उदयपुर में 21 गर्भवतियों की जान जा चुकी है इसी खबर के चलते गर्भवतियों की सुरक्षा के लिए हेलो मम्मी की टीम फिर से तैयार हो चुकी है जिसमे उदयपुर पुलिस अधिकारी चेतना भाटी, प्रेम धणदे, सुधा पालावत ने हेलो मम्मी ग्रुप के ज़रिये 50 से अधिक महिलाओं की मदद की है। 

इस ग्रुप को  शहर में बढ़ते संक्रमण और रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बीच गर्भवतियाें काे एक काॅल या मैसेज पर अस्पताल पहुंचाने एवं जिस किसी महिला काे हॉस्पिटल जाने की जरूरत हाेती, वह ग्रुप में मैसेज डालती और पुलिस घर पहुंच जाती। फिर वाहन की व्यवस्था करवा  कर हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है ।  

इसके अलावा हॉस्पिटल में बैड, मेडिसिन और ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था कराएगी। यही नहीं, जरूरत पड़ने पर पुलिस गर्भवती महिलाओं के घर जाएगी और मदद के साथ काउंसलिंग भी करेगी ताकि उनके मन से काेराेना का दर ख़तम किया जा सके। हेलो मम्मी का मकसद यही है की इस कोरोना जैसे भयावह बीमारी से शहर की गर्भवती महिलाओ की सुरक्षा की जा सके और साथ ही उनकी मदद के लिए तत्पर रहे।