{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गिट्स में एक दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स कार्यषाला

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़, डबोक, उदयपुर में एक दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई ओ टी) पर आधारित रासबेरी पाई-ंउचयथ्री पर हैंड्स ऑन प्रेक्टिस हेतु कार्यषाला का आयोजन कम्प्यूटर र्साइंस डिपार्टमेंट के तत्वाधान में दिनांक 16.9.16 (षुक्रवार) को हुआ । गिट्स के प्राचार्य डॉ. पी. के. मेहता एवं फाइनेंस कन्ट्रोलर बी. एल. जांगिड ने कार्यषला का षुभारंभ किया

 

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़, डबोक, उदयपुर में एक दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई ओ टी) पर आधारित रासबेरी पाई-ंउचयथ्री पर हैंड्स ऑन प्रेक्टिस हेतु कार्यषाला का आयोजन कम्प्यूटर र्साइंस डिपार्टमेंट के तत्वाधान में दिनांक 16.9.16 (षुक्रवार) को हुआ । गिट्स के प्राचार्य डॉ. पी. के. मेहता एवं फाइनेंस कन्ट्रोलर बी. एल. जांगिड ने कार्यषला का षुभारंभ किया।

प्रो. पी. मोदी ने बताया कि रासबेरी पाई क्रेडिट कार्ड का आकार कम्प्यूटर का ही एक रिप्लेसमेंट हैं जिसमें कुछ टेक्नीकल डिवाईस का प्रयोग करके सिस्टम डवलप कर सकते हैं।

इस कार्यषाला में प्रेरक पी. मोदी (डाटा वैज्ञानिक) मुम्बई ने बच्चों को (आई ओ टी) रास बेरीपाई का दैनिक जीवन में प्रयोग करना सिखाया जैसे किसी भी घर में एक रूम में कितनी बिजली की खपत हो रही हैं इसकी सूचना मोबाईल पर आती रहेगी। और यदि घर में कोई नहीं है तो घर के सारे लाइट स्वतः बंद हो जायेगी। इसके अलावा यह डिवाईस किसी भी इण्डस्ट्री में एक विषेश मषीन द्वारा कितनी ऊर्जा की खपत हो रही है उसकी रियल टाईम मोनिटरिंग करती हैं।

कम्प्यूटर साईंस के विभागाध्यक्ष डॉ. वी. आर. रघुवीर ने बताया कि रासबेरी पाई का प्रयोग हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिये प्रयोग में ले सकते हैं। यह प्रदूशण तथा उश्मा का रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है। कार्यषाला का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मयंक पटेल ने किया।