×

ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श और फरिश्तों का सम्मान 

नारायण सेवा संस्थान
 
भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कोरोना योद्धा, सेवावीर, समाज सेवी फरिश्तों को लाइव सम्मानित किया गया।

उदयपुर,10 मई 2020 । नारायण सेवा संस्थान ने लॉकडाउन के चलते सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये सोशल मीडिया के  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रविवार को चिकित्सा परामर्श प्रोग्राम आयोजित किया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंकित चौहान ने  देशभर के रोगियों से ऑनलाइन रूबरू होकर परामर्श दिया । जन मानस में सेवा, धर्म और आध्यात्म का संदेश देने वाले संत कथाकार जया किशोरी, संजय कृष्ण सलिल,प्राची देवी और कृष्णप्रिया के सानिध्य में भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कोरोना योद्धा, सेवावीर, समाज सेवी फरिश्तों को लाइव सम्मानित किया गया।

डॉ अंकित चौहान ने बताया कि कमर दर्द, अर्थराइटिस, घुटनों व रीढ़ की हड्डी में दर्द, लिंगामेंट तनाव और रूमेटॉइड जैसी बीमारियों को  लेकर चिकित्सा परामर्श दिया गया । कार्यक्रम में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मोजूदा हालात में सामान्य जन एवं रोगियों को घर बैठे चिकित्सा परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।