×

उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन मीटिंग

 
कपड़े व्यक्तित्व को करते है प्रभावित
 

उदयपुर 8 अगस्त 2020 । उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन मीटिंग आज आयोजित की गई जिसमें फैशन डिजायनर एवं इमेज कोच मेघा सोनी मुख्य वक्ता थी।

इस अवसर पर मेघा सोनी ने कहा कि वस्त्र सीधे हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करते है इसलिये हमारें द्वारा पहने जानें वाले वस्त्रों का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहिये। हमें कार्यक्रम के अनुसार वस्त्रों का चयन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आपका पहनावा ही आपकी पहचान होता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रीटा महाजन ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रीटा महाजन, सचिव डॉ नीता मेहता, डॉ सुधा कोठारी, सुरजीत छाबड़ा, डॉ रीना राठौड़, टीना सोनी, नीलम कोठारी, डॉ चित्रा, कुमुद गहलोत आदि उपस्थित थे। अंत में सचिव डॉ नीता मेहता ने आभार व्यक्त किया।