×

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन होगा योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक आयोजनों के तहत हुई विविध प्रतियोगिताओं में आमजन ने योग के प्रति खासा उत्साह दिखाया। 

 

साप्ताहिक आयोजनों की श्रृंखला में ‘वर्तमान परिवेश में योग का महत्व‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं ‘योग के साथ रहो- घर पर रहो‘ विषय पर ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आदि में शहर के विभिन्न प्रतिभागियों में बड़ो के साथ बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

उदयपुर 20 जून 2021।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से योग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आमजन निर्धारित लिंक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। इसी क्रम में राजकीय आदर्श औषधलाय में योगी भाई बहनों ने मिनट टू मिनट अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया।

उपनिदेशक डॉ. मुकेश कुमार कटारा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग राजस्थान के निर्देषानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक आयोजनों के तहत हुई विविध प्रतियोगिताओं में आमजन ने योग के प्रति खासा उत्साह दिखाया। 

साप्ताहिक आयोजनों की श्रृंखला में ‘वर्तमान परिवेश में योग का महत्व‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं ‘योग के साथ रहो- घर पर रहो‘ विषय पर ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आदि में शहर के विभिन्न प्रतिभागियों में बड़ो के साथ बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

कोरोना काल के दौरान रंगोली के रंग न मिलने पर भी हल्दी, कुंकुम, आटा, फूल-पती, गुलाल आदि का प्रयोग करते प्रतिभागियों ने रंगोली बनाते हुए अपना फोटो कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य व संयोजिका श्रीमती शारदा जालोरा के मोबाइल नंबर पर साझा किया।