×

नाई गांव में ऑपरेशन थियेटर, बच्चों की नर्सरी का किया लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,शेल्डन हाॅफमेन, हारमनी प्लास्टिक के सहयोग से आज राज्य के नम्बर वन नाई गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शेल्डन हाॅफमेन ऑपरेशन थियेटर, एवं रोटरी हारमनी एनबीएसयू की स्थापना की। जिसका आज अमेरीका से आये मुख्य अतिथि टाॅनी एवं लूसी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के पूर्व प्रान्तपाल मौलीन पटेल एवं अन्य अतिथि मौजूद थे।

 

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,शेल्डन हाॅफमेन, हारमनी प्लास्टिक के सहयोग से आज राज्य के नम्बर वन नाई गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शेल्डन हाॅफमेन ऑपरेशन थियेटर, एवं रोटरी हारमनी एनबीएसयू की स्थापना की। जिसका आज अमेरीका से आये मुख्य अतिथि टाॅनी एवं लूसी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के पूर्व प्रान्तपाल मौलीन पटेल एवं अन्य अतिथि मौजूद थे।

इस अवसर पर टाॅनी ने कहा कि यह चिकित्सालय समाज को बेहतर सेवायें प्रदान करें। यदि और उपकरणों की आवश्यकता होगी तो और उपलब्ध कराये जायेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए माॅलीन पटेल ने कहा कि रोटरी सेवा का सशक्त माध्यम है। रोटरी क्लब उदयपुर ने मानव सेवा का कार्य कर क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ रखने व नवजात शिशुओं के उपचार व्यवस्था में योगदान दे कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

रोटरी क्लब उदयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से ऑपरेशन थियेटर एवं बच्चों की नर्सर्री की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे क्लब ने प्राथमिकता के रूप में लेते हुए दानदाताओं हारमनी प्लास्टिक एवं वैश्विक स्तर पर अन्य रोटरी क्लब से सहयोग ले कर ऑपरेशन थियेटर एवं बच्चों की नर्सरी के लिये इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपकरण लगा पायें। इनकी स्थापना हो जाने से अब क्षेत्र एवं दूराज गांवों के ग्रामीण लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर हारमनी प्लास्टिक के प्रबन्ध निदेशक बी.एच.बाफना ने बताया कि नाई क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जानेे के सभी आवश्यक उपकरण इस स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदान किये गये है। इनकी स्थापना हो जाने से अब करीब 40 गांवों के रोगियों को सर्जरी हेतु एम.बी.हाॅस्पीटल नहीं जाना पड़ेगा। नर्सरी नवजात शिशुओं की नर्सरी सुविधा से चाइल्ड हेल्थ केयर की समुचित सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

रोटरी जनसेवा ट्रस्ट के माध्यम से प्रदान किये गये सभी उपकरणों को नियमित रूप से रखरखाव एवं जरूरत पड़ने पर बदलने की भी व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत,महेन्द्र टाया,डाॅ. एम.एस.सिंघवी, कोमल कोठारी, पी.एस.तलेसरा, एम.एल.लुणावत, यूसीसीआई अध्यक्ष रमेश सिंघवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिरोया ने किया।

ये उपकरण प्रदान किये – एनबीएसयू के लिये मल्टी पैरामीटर,अन्डर सरफेस फोटो थैरेपी,वाूर्मर विद फोटोथैरेपी, सक्शन मशीन, शिरिंग इक्यूब पम्प, नेबूलाईज़र, एनबीएसयू किट, बबल विद कम्प्रेशर, ऑक्सीजन कोनसेंटेक्टर,जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर, ड्रेसिंग रूम आदि प्रदान किये गये। इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर के लिये हाईड्रोलिक ऑपरेशन टेबल, मल्टी पैरामाॅनीटर, सर्जिकल लाईट, सक्शन मशीन, काटरी मशीन, आटोक्लेव डबल रूम, ईसीजी मशीन, एनेसिथेसिया मशीन, पिन इन्डेक्स, सिलेण्डर एवं सर्जिकल आइटम आदि प्रदान किये गये।