×

ओर्गन डेानेशन एवं प्रत्योरापण जागरूकता रैली सम्पन्न

उदयपुर 30 जून 2019 । “उदयपुर डोनर डैश” द्वारा उदयपुर टाइम्स.कॉम, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी, मोहन फाउंडेशन, जयपुर एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं लेकसिटी किडनी रिलीफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में अंगदान (ऑर्गन डोनेशन एवं प्रत्यारोपण) की अवधारणा के बारे में जागरूकता लाने और लोगों में अंगदान को लेकर जो गलत धारणाएं या गलतफहमी को दूर करने एवं अंगदान करने के लिये जागरूकता फैलाने के रैली निकाली गई।

 

उदयपुर 30 जून 2019 । “उदयपुर डोनर डैश” द्वारा उदयपुर टाइम्स.कॉम, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी, मोहन फाउंडेशन, जयपुर एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं लेकसिटी किडनी रिलीफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में अंगदान (ऑर्गन डोनेशन एवं प्रत्यारोपण) की अवधारणा के बारे में जागरूकता लाने और लोगों में अंगदान को लेकर जो गलत धारणाएं या गलतफहमी को दूर करने एवं अंगदान करने के लिये जागरूकता फैलाने के रैली निकाली गई।

रैली आज 30 जून 2019 रविवार सुबह साढ़े छह बजे उदयपुर के फतहसागर झील के अरावली वाटिका छोर से मोती मगरी, बम्बइया बाजार होते हुए फतहसागर की पाल तक पर रैली निकाली गई। रैली में दी उदयपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी, मोहन फाउंडेशन, जयपुर एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं मेवाड़ किडनी रिलीफ फाउंडेशन, परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, सेवा कम्पनी और अनेक लोगो ने हिस्सा लिया।

उदयपुर डोनर डैश और रैली की संयोजक शमीम आरवी  ने बताया अंगदान (ऑर्गन डोनेशन एवं प्रत्यारोपण) की अवधारणा के बारे में जागरूकता लाने और लोगों में अंगदान को लेकर जो गलत धारणाएं (मिथ) या गलतफहमी है इसके प्रति समाशोधन हेतु “उदयपुर डोनर डैश” की कल्पना की गई है। अंगदान भारत में एक ज्वलंत मुद्दा है। और इसके लिए लोगो को जागरूक करना आवश्यक है। अंगदान की विचित्रता और जरूरत मंदों को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया जाना आवशयक है।

उल्लेखनीय है की दो साल से लगातार उदयपुर शहर में यह रैली आयोजित की जाती रही है। रैली में सम्मिलित लोग अंगदान जागरूकता के सन्देश देते हुए चल रहे थे वहीँ फतहसागर पर वाक और तैरने वाले लोगो को पेम्पलेट बांटकर अंगदान के लिए जागरूक करने का सन्देश दे रहे थे। रैली फतहसागर की पाल पर सम्प्पन हुई।

एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ लाखन पोसवाल  ने अंगदान के महत्व को समझाते हुए कहा की एक व्यक्ति 25 लोगो को जीवनदान दे सकता है। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के डॉ संजीव मुखिया  ने जानकारी उदयपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना हो गई है। बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अनीस मियांजी  ने बताया की संसाधनों के कहीं कमी नहीं बस लोगो में केवल जागरूकता की कमी है। वहीँ लेकसिटी किडनी केयर सोसायटी के राठोड  ने कहा लोगो में जागरूकता लाने के लिए सामजसेवी संस्थाओ को आगे आना होगा।