×

बड़गाँव पँचायत समिति के ग्राम पंचायत चिरवा एवं केलाश पुरी पंचायत में वृक्षारोपण 

इस मौके पर चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी और मावली विधायक धर्म नारायण जोशी रहे मौजूद
 
सांसद एव विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण की कही बात

सेवा ही संगठन एव पवित्र सावन मास के उपलक्ष में आज बड़गाँव पँचायत समिति के ग्राम पंचायत चिरवा एवं केलाश पुरी पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस मौके पर चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी और मावली विधायक धर्म नारायण जोशी की मौजूदगी में चिरवा पंचायत की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण एव कैलाशपुरी ग्राम पंचायत कार्यालय में मास्क वितरण का आयोजन हुआ।

इस दौरान सांसद सीपी जोशी एव मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने  चिरवा पंचायत सभागार में जनसुनवाई करते हुए लोगो की समस्याओं को भी जाना । साथ ही सांसद एव विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण की बात कही ।

कार्यक्रम के दौरान देबारी मण्डल अध्यक्ष दुल्हे सिह देवडा, जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत, दुदाराम डांगी, दिपक शर्मा, प्रधान प्रतिभा नागदा, उप प्रधान प्रताप सिंह राठोड़, महामन्त्री रूपलाल डांगी, अर्जून सिंह देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य भगवती देवी, हिरा लाल डांगी, उपाध्यक्ष भगवत सिंह, दिपक डांगी, चिरवा सरपंच गगन गमेती, केलाशपुरी सरपंच नारायण गमेती, उप सरपंच निर्भय सिंह, बिहारीदास, प्रितेश जोशी, पूर्व प.स.सदस्य मदन मेनारिया, ओबीसी मार्चो जिला कोषाध्यक्ष अर्जून जी, बिछडी उप सरपंच लोकेश पालीवाल, भगवती मेनारिया, लक्ष्मण सिंह, राम सिंह, किशनसिंह देवड़ा, पंकज मैनारिया, खेमराज गमेती सहित कई कार्यकता मोजुद रहे।

वृक्षारोपण और मास्क वितरण कार्यक्रम के पश्चात सांसद सीपी जोशी और विधायक धर्मनारायण जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्त्ताओ के साथ मेवाड़ के आराध्यदेव एकलिंगनाथ जी के दर्शनों का लाभ उठाया ।