अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर वेबीनार का आयोजन
उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर के तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन हुआ।
सहकारिता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व सहकार क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी बनाने के साथ ही जनराहत के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने की बात कही
उदयपुर 3 जुलाई 2021। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग खण्ड़ उदयपुर की ओर से दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर के तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी प्रेम प्रकाश माण्डोत थे जबकि अध्यक्षता सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. अश्विनी वशिष्ठ ने की।
युसीसीबी के प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि इस वेबीनार का विषय ‘कोविड महामारी विनाश के बाद विश्व के पुनर्निर्माण में सहकारिता की भूमिका‘ रखा गया। मुख्य वक्ता डॉ. वशिष्ठ व माण्डोत ने सहकारिता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व सहकार क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी बनाने के साथ ही जनराहत के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर भूपाल को-ऑपरेटिव सोसायटी से संयुक्त रजिस्ट्रार एवं अवसायक श्रीमती गुंजन चौबे, सीसीबी बांसवाड़ा के प्रबन्धक निदेशक अनिमेष पुरोहित, चित्तौड़गढ़ सीसीबी के प्रबन्धक निदेशक नानालाल चांवला, व डूंगरपुर सीसीबी के प्रबन्धक निदेशक पी.आर.आमेरिया, डीडीएम नाबार्ड शषिकमल शर्मा, सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल व स्पेशल ऑडिटर (राजसमंद) लोकेश जोशी ने भी अपने विचार रखें। संचालन बैंक के अतिरिक्त अधिशाषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने किया व आभार राजकुमार खाण्डिया ने जताया।