महिला उद्यमियों ने पदमश्री श्याम सुंदर पालीवाल और मेवाड़ी बाई जिगिशा का किया सम्मान
उदयपुर वुमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
उदयपुर 29 नवंबर 2021। उदयपुर वुमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अर्चना अगरबत्ती के साझे में आयोजित कार्यक्रम में उद्वोगपति महिलाओं ने सुंदरवास स्थित अर्चना अगरबत्ती की उत्पादन यूनिट का दौरा कर अगरबत्ती निर्माण संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर चेंबर की अध्यक्ष डॉ. नीता मेहता एवं सचिव टीना सोनी ने पूर्व में राष्ट्रपति पदक एवं हाल ही में पद्मश्री विजेता श्याम सुंदर पालीवाल को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मेवाड़ी भाषा को लोकप्रिय बनाने वाली मेवाड़ी बाई जिगिशा का भी सम्मान किया।
इस अवसर अर्चना अगरबत्ती के निदेशक सौरभ पालीवाल, चेंबर की माया कुंभट, नेहा पालीवाल, नीलम कोठारी, डॉ. सीमा पारीक, बेला कारवां, ज्योत्स्ना मिंडा, प्रियंका जोशी, श्वेता चौधरी, डॉ. अंजू गिरी, भावना कावड़िया, डॉ शालिनी भार्गव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक की डॉ चित्रा लड्ढा थी।