×

पंचायत चुनाव तीसरा चरण: 6 पंचायत समितियों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

122 पंचायत समिति सदस्य व 12 जिला परिषद सदस्यों के लिए हुआ मतदान
 

 

 कोविड-19 की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया

उदयपुर 1 दिसंबर 2020 । जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में छः पंचायत समितियों में  मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि इस चरण में जिले की मावली, कुराबड़, भीण्डर, वल्लभनगर, बड़गांव व गिर्वा पंचायत समिति में 122 पंचायत समिति सदस्य व 12 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है।

सभी मतदान केन्द्रों पर लोकतंत्र के प्रति खासा उत्साह देखा गया। महिलाओं की टोली एवं युवाओं का हुजूम मतदान के प्रति अपना दायित्व निभाता दिखाई दिया। शहर की आस-पास की ग्राम पंचायतों में चुनाव होने से शहर में भी चुनावी माहौल का असर दिखाई दिया। गांवों की चौपालों पर वृद्धजनों का समूह मतदान के प्रति उत्साहित दिखा। वहीं वरिष्ठजन एवं दिव्यांग मतदाता भी अपना फर्ज निभाने में आगे रहे। सर्दी के मौसम को देखते हुए मतदान ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। ग्रामीण अंचल में हर वर्ग मतदान को लेकर उत्साहित दिखा।

कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना:

कोरोना महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं ने कोविड 19 की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। मतदान केन्द्रों पर मास्क पहनकर आए मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंशिंग की पालना के साथ मतदान किया।