भीलो का बेदला में पैंथर ने गाय पर किया हमला
ग्रामीणों के शोर मचाने से भागा पैंथर
Aug 8, 2023, 18:52 IST
उदयपुर 8 अगस्त 2023 । शहर और शहर से सटे आसपास ग्रामीण इलाको में पैंथर की दहशत बढ़ती जा रही है। हाल ही में बड़ी गांव में पैंथर ने एक बछड़े का शिकार किया था वही आज दोपहर में भीलो का बेदला में पैंथर ने एक गाय पर पर हमला कर दिया।
गाय के मालिक तेजराज ने बताया कि उनकी गाय घर के पास ही घास चर रही थी कि पैंथर ने उस पर अटैक कर दिया जिससे गाय घायल हो गई। हालाँकि ग्रामीणों के शोर मचाने से पैंथर वहां से भाग गया। पैंथर के हमले से गाय के मुंह और गर्दन पर चोट आई है।