×

बड़ी गाँव में पिंजरे में कैद हुआ पैंथर

पिंजरा लगाने के 15 दिन बाद आया पकड़ में 

 

उदयपुर 17 अगस्त 202 । पिछले 15 -20 दिनो से बड़ी गाँव में आतंक मचा रहा पैंथर आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया।  बड़ी गाँव में एक महिला और गाय के दो बछड़ो पर हमला करने वाले पैंथर को पकड़ने के लिए बड़ी गाँव में 15 दिन पहले वन विभाग ने पिंजरा लगाया था।  

पिंजरे में पैंथर के कैद होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है । वहीँ पैंथर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है।दो बछड़ों का शिकार करने के बाद वन विभाग ने बड़ी गांव में लगाया था पिंजरा। लगातार रिहायशी इलाके में दिख रहा था पैंथर का मूवमेंट।